नोएडा में पुलिस-नागरिक संवाद गोष्ठी, समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन!!
दो टूक:: नोएडा, 6 सितम्बर 2025।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी सेंट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी ने एडीसीपी सेंट्रल श्रीमती शैव्या गोयल व एसीपी प्रथम श्रीमती वर्णिका सिंह के साथ सेंट्रल नोएडा जोन के सर्किल-1 क्षेत्र की विभिन्न सोसायटियों में नागरिकों और आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों के साथ संवादात्मक गोष्ठी की।
बैठक में निवासियों ने अपनी समस्याओं और सुझावों को साझा किया, जिन पर पुलिस अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई और समाधान का भरोसा दिलाया। गोष्ठी का उद्देश्य पुलिस और नागरिकों के बीच आपसी विश्वास, समन्वय और सहयोग को और मजबूत करना बताया गया।।