सोमवार, 8 सितंबर 2025

अम्बेडकरनगर : PET परीक्षा मे सॉल्वर गिरफ्तार,दूसर के स्थान पर दे रहा था परीक्षा।||Ambedkar Nagar : Solver arrested in PET exam, was giving exam in place of someone else.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
PET परीक्षा मे सॉल्वर गिरफ्तार,
दूसर के स्थान पर दे रहा था परीक्षा।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अम्बेडकरनगर जनपद के कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र बीते रविवार को पेट परीक्षा की द्वितीय पाली के दौरान एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है। पकड़ा गया युवक दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। इस रैकेट का तार प्रयागराज से जुड़ा बताया जा रहा है। एक सॉल्वर को जांचोपरांत कक्ष निरीक्षक ने पकड़ लिया और मौजूद पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ के उपरांत परीक्षा सेण्टर इन्चार्ज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
विस्तार
बताते चले कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2025 का आयोजन राज्यभर के 48 जनपदों में निर्धारित केंद्रों पर दो दिवसीय आयोजित की गई है। इसी गुणवत्ता और सुरक्षा सुरक्षा ऐजेंसियों को सौपी गई थी।
 इसी क्रम जनपद अम्बेडकरनगर जनपद के कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र रमाबाई राजकीय महाविद्यालय अकबरपुर में
मे निर्धारित परीक्षा केन्द्र से रविवार द्वितीय पाली में पुलिस टीम ने PET-2025 परीक्षा में फर्जीवाड़ा करते हुए पकड़े गए अरुण कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार युवक शैलेंद्र सिंह यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।
जांच में कूटरचित आधार कार्ड और 50 हजार रुपये के लेनदेन का खुलासा हुआ।इसके पास से मिले प्रवेश पत्र और आयोग द्वारा भेजे गए उपस्थिति पत्रक पर नाम सहित अन्य विवरण शैलेंद्र सिंह यादव के दर्ज हैं, जबकि फोटो अरुण यादव का लगा है। कूटरचित आधार कार्ड में भी नाम शैलेंद्र सिंह यादव है, लेकिन फोटो साफ नहीं है।अरुण यादव नाम के इस मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही अधिकारी आयोग से लगातार संपर्क में है। पूछताक्ष में पता चला है इनका एक रैकेट प्रयागराज से संचालित है। वहां भी पुलिस टीम भेजी जा रही है। साथ ही, दूसरे अभियुक्त को भी जाफरगंज चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम छानबीन मे जुटी है।