सोमवार, 8 सितंबर 2025

अम्बेडकरनगर :पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल बरामद, वास्तविक धारक को किया सुपुर्द।||Ambedkar Nagar:Police recovered the lost mobile and handed it over to the real owner.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
पुलिस ने गुमशुदा मोबाइल बरामद, वास्तविक धारक को किया सुपुर्द।
दो टूक : अंबेडकरनगर पुलिस ने मोबाइल रिकवरी सेल के नेतृत्व में 35.55 लाख रुपये कीमत के 201 गुमशुदा मोबाइल बरामद कर उल्लेखनीय सफलता हासिल किया। मोबाइल के वास्तविक स्वामी के सुपुर्द किया।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में सर्विलांस सेल ने विभिन्न स्थानों से ये मोबाइल बरामद किए और संबंधित धारकों को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया। खोया हुआ मोबाइल पाकर चेहरा चमक उठा।