शनिवार, 27 सितंबर 2025

मऊ :क्षेत्राधिकार ने कोपागंज थाने में पत्रकारों के साथ की बैठक।||Mau:The jurisdiction held a meeting with journalists at the Kopaganj police station.||

शेयर करें:
मऊ :
क्षेत्राधिकार ने कोपागंज थाने में पत्रकारों के साथ की बैठक।
क्षेत्र की समस्याओं और कानून व्यवस्था पर हुई चर्चा।
।। देवेन्द्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज थाना परिसर में घोसी क्षेत्राधिकारी  जितेंद्र सिंह  अध्यक्षता में पत्रकारों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
थाना अध्यक्ष रवींद्रनाथ राय ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। 
 नगर व ग्रामीण क्षेत्रो में चल रहे दुर्गापूजा, पांडाल, रामलीला मंचन,दशहरा आदि के दरम्यान होने वाली समस्याओं के बाबत सविस्तान जानकारियां ली । साथ ही कहा कि पत्रकार व पुलिस आपस मे एक दूसरे के पूरक है ।
  क्षेत्राधिकारी ने कहा कि  त्योहार को लेकर प्रशासन काफी चौकन्ना है और पियक्कड़ों पर प्रशासन की विशेष नजर है ।यही नही इसे लेकर त्योहार में डियूटी करने वाले पुलिस के अलावा सभी बीट के पुलिस कर्मियों को भी यह निर्देश दिया गया है कि जो भी शराब पीकर त्योहार को बिगाड़ने की कोशिश करेगा वो सीधे सलाखों के पीछे नजर आयेगा ।उन्होंने आने वाले त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने की रणनीति पर चर्चा की। साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए विशेष कार्य योजना पर भी विचार-विमर्श किया।
पत्रकारों ने भी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को थाना अध्यक्ष के समक्ष रखा। थाना प्रभारी ने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन क्षेत्र में न्याय व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है
उन्होंने सभी पत्र प्रतिनिधियों से भी अपील किया कि अगर कोई भी किसी तरह की अफवाह करता है तो उस पर घ्यान ना देकर पहले सम्बंधित थाना कार्यालय या थानाध्यक्ष से सम्पर्क कर या सीयूजी नम्बर पर सम्पर्क कर पूरे मामले से अवगत करा सच्चाई जान ले तभी कोई कदम उठाये । बैठक में  , कस्वा इंचार्ज अनिकेत सिह के अलावा पत्रकार धीरेंद्र त्रिपाठी, धीरेंद्र चोरसिया, कमलेश कुमार, हरेंद्र प्रताप सिंह, अशोक सिंह, देवेन्द्र कुशवाहा, मुनीर आलम, अशोक ठाकुर अफजल अंसारी सहित अनेको पत्रकार व पुलिस कर्मी मौजूद रहे