शनिवार, 27 सितंबर 2025

लखनऊ : जर्जर सड़कों और टूटी नालियों से फूटा कॉलोनी वासियों का गुस्सा।||Lucknow: Dilapidated roads and broken drains have angered residents of the colony.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
जर्जर सड़कों और टूटी नालियों से फूटा कॉलोनी वासियों का गुस्सा।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना अंतर्गत शारदा नगर - प्रथम वार्ड के एलडीए कॉलोनी रुचि खंड - प्रथम में टूटी फूटी सड़कों और नालियों को लेकर स्थानीय लोगों का शनिवार सुबह गुस्सा फूट पड़ा । लोग एकजुट होकर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे । स्थानीय लोगों का आरोप था कि चुनाव के वक्त स्थानीय भाजपा पार्षद ने उनके दरवाजे आकर लुभावने वादे किए थे तीन साल बीत जाने के बाद भी क्षेत्र में हाउस टैक्स जमा कराने के सिवा कोई विकास कार्य नहीं हुआ । एलडीए कालोनी के द्वारा भी कोई सुविधा नहीं दी है । लंबे वक्त से लोग जर्जर सड़कों पर चलने को मजबूर है । नालियां टूटी हुई हैं जिससे सड़कों पर घरों से निकला गंदा पानी भर जाता है । बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों का घरों से निकलना मुश्किल हो जाता है । बारिश के दिनों में तो और भी बुरा हाल हो जाता है । लोग अपने बच्चों को घर में कैद कर स्कूल भी नहीं भेजते हैं । बदहाली में जीवन जीने को मजबूर लोगों ने कई बार स्थानीय पार्षद समेत नगर निगम कार्यालय में लिखित शिकायत दी लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं मिला ।◆स्थानीय पार्षद पर लगाया आरोप :
क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने स्थानीय बीजेपी पार्षद हिमांशु आंबेडकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्षद सिर्फ चुनाव के वक्त ही क्षेत्र में दिखाई पड़े थे, इसके बाद कॉलोनी में कभी झांकने नहीं आए । युवा समझ कर लोगों ने उन्हें चुनाव में जिताया था कि क्षेत्रीय समस्याएं दूर होंगी लेकिन पार्षद ने तो लोगों का फोन उठाना भी बंद कर दिया । प्रदर्शन दौरान लोगों ने नगर निगम व स्थानीय पार्षद के विरुद्ध नारेबाजी की ।
2025-26 वित्तीय वर्ष में बजट पास होने के बाद भी नहीं हो सके कार्य : 
नगर निगम जोन - आठ इंजीनियरिंग विभाग की अवर अभियंता दीक्षा सिंह के अनुसार दो माह पूर्व 2025-26 वित्तीय वर्ष में पार्षद कोटे से 70-80 मीटर आवासीय सड़क निर्माण कार्य के लिए 7 लाख रुपए की धनराशि का आवंटन हुआ है जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा ।