सुल्तानपुर :
असलहा धारी बदमाशों ने सिपाही के घर को बनाया निशाना लूट ले गए लाखों के गहने।
शिवगढ़ थाना क्षेत्र के जमुवावा गांव में हुई सनसनी खेज वारदात।
दो टूक : सुलतानपुर जनपद के शिवगढ़ थानाक्षेत्र के जमुवावा गांव में असलहाधारी बदमाशों ने गुरुवार की रात बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए परिजनों को बंदक बनाकर लूटपाट कर लाखों के जेवर लूट ले गए। घटना की जानकारी होने पर इलाके मे दहशत का महौल बन गया है। सूचना के बाद पहुची पुलिस छानबीन मे जुटी हुई है।
विस्तार :
मिली जानकारी के मुताबिक थाना शिवगढ़ क्षेत्र जमुवावा गांव मे बीते गुरुवार की रात असलहा धारी बदमाशों ने बहराइच मे तैनात सिपाही जीतलाल वर्मा के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के गहने व नकदी पार कर दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि घर के अंदर घुसे बदमाशों का विरोध किया गया तो महिलाओं मारापीटा। महिलाओं के शरीर से भी जेवर उतार ले गए। घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। तीन-चार बदमाश छत पर चढ़े, फिर सीढ़ी के रास्ते घर में घुस गए। बदमाशों ने पहले वृद्धा को मारा पीटा। उसके बाद असलहा सटाकर उनके जेवर उतरवा लिए और अंदर कमरों का ताला तोड़कर बड़ी बहू संगीता और छोटी बहू के करीब तीन लाख के जेवरात लूट ले गए।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ज्ञानेश दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की छानबीन की। उन्होंने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई करते हुए मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। बदमाशों की तलाश में पुलिस टीमों को लगाया गया है।