शनिवार, 27 सितंबर 2025

अम्बेडकरनगर :नवरात्र पर्व जलालपुर में रामलीला के मंचन लेकर दुर्गा पूजा से हुआ भक्तिमय महौल।||Ambedkar Nagar:Navratri festival in Jalalpur was celebrated with devotional performances of Ramlila and Durga Puja.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
नवरात्र पर्व जलालपुर में रामलीला के मंचन लेकर दुर्गा पूजा से हुआ भक्तिमय महौल।
।। ए के चतुर्वेदी।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के जलालपुर में श्री रामलीला सेवा समिति द्वारा आयोजित नवरात्रि उत्सव के कार्यक्रमों ने नगर में एक भव्य और यादगार धार्मिक-सांस्कृतिक माहौल बना दिया।  संगत मंदिर पश्चिम तरफ  में सजाई गई बाबा खाटू श्याम और नगर में दुर्गा माता की मनमोहक मूर्तियों, भव्य पंडाल और रोड पर बने गेट ने नगर की शोभा में चार चाँद लगा दिए।श्री रामलीला सेवा समिति के आयोजन में दशरथ-कैकेयी संवाद और श्रीराम के वनगमन के मंचन ने दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे। इन प्रसंगों ने रामकथा के एक महत्वपूर्ण मोड़ को दर्शाया, जहां राजा दशरथ के वचन के कारण श्रीराम सहर्ष वनवास को तैयार हो गए और सीता व लक्ष्मण ने भी उनका साथ दिया। आरती के दौरान संजीव मिश्र, चन्द्रिका प्रसाद,गुड्डन मिश्र, गिरीश सोनी,राधेश्याम शुक्ल,कृष्ण गोपाल गुप्त, अरुण मिश्र, अशोक जायसवाल, दिलीप यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने श्रीराम  जयकारों के साथ भक्ति-भाव का संचार किया।श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र सोनी के दिशा-निर्देशन में सीता-राम विवाह की एक भव्य झाँकी निकाली गई, जिसने नगर में उल्लास फैला दिया।बेचन पांडे ,सुरेश गुप्त, दीपचंद सोनी, आनंद मिश्र मौजूद रहे. श्री रामलीला सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष संदीप अग्रहरि के तत्वावधान में मानस गंगा प्रियंका पांडेय द्वारा कथा वाचन किया गया।मानिकचंद सोनी, सोनू गौड, सोनू गुप्त,दुर्गेश गुप्त ने व्यस्था की कमान संभाली.भक्तिमय आयोजनों ने न केवल सामुदायिक सद्भाव को दर्शाया, बल्कि नगर की धार्मिक-सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूत किया।