शुक्रवार, 5 सितंबर 2025

मऊ :मौर्या समाज ने जगदेव प्रसाद कुशवाहा की शहादत दिवस पर किया याद।Mau:Maurya community remembered Jagdev Prasad Kushwaha on his martyrdom day.||

शेयर करें:
मऊ :
मौर्या समाज ने जगदेव प्रसाद कुशवाहा की शहादत दिवस पर किया याद ।
दो टूक : जनपद मऊ कोपागंज नगर पचायत वार्ड क्रमांक एक मे कुशवाहा भवन के मिटीग हाल मे जगदेव प्रसाद कुशवाहा की शहादत दिवस पर मौर्या समाज के प्रबुद्ध लोगों ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें सुनिल मौर्या ने चित्र पर पुष्प चढा कर कार्यक्रम की शुरूआत किया । 
अखिलेश मौर्या ने कहा कि पिछड़ा, दलित, शोषित, वंचित और उपेक्षित वर्ग के हक व अधिकार के लिए लड़ाई लड़ते-लड़ते आज ही के दिन बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा शहीद हो गये थे । उनकी शहादत की सच्ची श्रद्धांजलि उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाकर देनी होगी।
उन्होंने कहा कि आज समाज में गरीब वर्ग के लोगों का मान मर्यादा बढ़ी है, तो इसमें जगदेव प्रसाद का बड़ा योगदान रहा ।
राम प्रवेश मौर्या ने कहा कि कुशवाहा परिवार में जन्मे जगदेव बाबू ने छुआछूत ,जात-पात,बाल विवाह व अशिक्षा जैसी कुरीतियों से समाज को छुटकारा दिलाने का हमेशा प्रयास किया है।
 उनका गरीबों के प्रति समर्पण से देख तत्कालीन कांग्रेसी सरकार ने आज ही के दिन एक सभा के दौरान उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी । मौके पर  डी के कुशवाहा ने कहा कि जगदेव प्रसाद की श्रद्धांजलि पर उनके विचारों को आगे बढ़ने का संकल्प लेने का यह दिन है. उपस्थित लोग : मौके पर  हर्ष मौर्या,अवधेश मौर्या ,  राम प्रवेश मौर्या,सुनिल मौर्या, गुडडू मौर्या, परमानन्द मौर्या, महेन्द्र मौर्या,विजय शकर मौर्या,  देवाश कुशवाहा, बाल मुकुद मौर्या,  सही कई दर्जन लोग मौजूद थे.