लखनऊ :
51वें शहादत दिवस पर हजारों लोगों ने बाबू जगदेव प्रसाद को दी श्रद्धांजलि।
जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में हुआ आयोजन।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना के डॉ० राममनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय स्थित डॉ० भीमराव अंबेडकर सभागार में शुक्रवार दोपहर को बिहार लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद के 51वें शहादत दिवस के उपलक्ष्य पर जन अधिकार पार्टी के तत्वाधान में बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रख बाबू जगदेव प्रसाद को श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के संस्थापक सदस्य पूर्व मंत्री व जौनपुर के सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही जन अधिकार पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा शिवकन्या कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि बाबू जगदेव प्रसाद शोषित, गरीब, दलित, पिछड़े, वंचित व अल्पसंख्यक वर्ग को उसका अधिकार दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष करते रहे । बाबू जगदेव प्रसाद का जीवन हमें कठिन परिस्थितियों में भी संघर्ष व अन्याय और शोषण के विरुद्ध आवाज उठाने की सीख देता है । बाबू जगदेव जी के उद्देश्यों और सपनों की पूर्ति के लिए हमें सामाजिक न्याय, समान अवसर और भाईचारे की दिशा में निरंतर काम करना होगा । इस मौके पर मुख्य अतिथि सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा ने बाबू जगदेव प्रसाद के शहादत दिवस पर लोगों से आह्वाहन करते हुए कहा कि जगदेव प्रसाद जी के आदर्शों को अपने जीवन में उतार कर हम सबको समाज के कमजोर वर्ग की आवाज को बुलंद करने व न्यायपूर्ण समानता आधारित समाज बनाने के लिए संघर्षरत रहने का संकल्प लेना होगा । आयोजन में वीके सिंह सैनी, पूर्व आईएएस संतोष कुमार मौर्य, आगरा मंडल प्रभारी रामेश शाक्य, प्रदेश महासचिव रविन्द्र सोनकर, अजय पटेल, राम कृष्ण प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्ष रानी सिंह, राष्ट्रीय सचिव हरपाल प्रजापति व मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू कोरी, प्रदेश अध्यक्ष बिहार उपेन्द्र कुशवाहा समेत प्रदेश के कोने कोने से आए हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे ।