लखनऊ :
बेखौफ चोरो ने वाइन शॉप से कीमती शराब व दो लाख नगदी चोरी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के बंगला बाजार सालेह नगर में संचालित वाइन शॉप का ताला तोड़ चोरों ने करीब 70-80 हजार के महंगे शराब की बोतले और कैश काउंटर से विक्री के दो लाख रूपये चोरी कर लिए यहां तक की शॉप में लगे सीसी कैमरे भी तोड़ दिए। मैनेजर की शिकायत पर आशियाना पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि ओम नगर आलमबाग निवासी वाइन शॉप के मैनेजर प्रदीप कुमार दूबे पुत्र राजाराम दूबे के अनुसार उनकी बंगला बाजार उसरी में कम्पेजित मदिरा नामक शाप संचालित है। बीते 2 की रात्रि दस बजे दुकान बंद हो गया था जिसके पश्चात देर रात्रि चोरों ने उनकी बंद दुकान का ताला तोड 2 लाख नकदी सहित व कीमती शराब की बोलते चोरी करने के साथ दुकान मे लगे कैमरे तोडकर फरार हो गए। अगले दिन सुबह दुकान में चोरी की जानकारी होने पर मैनेजर ने पुलिस को सूचना दे आशियाना थाने पर शिकायत की है । आशियाना पुलिस मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसी कैमरे की फुटेज आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।