लखनऊ :
शिक्षक दिवस पर लायंस क्लब ग्रेटर ने शिक्षकों का किया सम्मान।
दो टूक : लखनऊ के लायंस क्लब ग्रेटर ने
टीचर डे के शुभ अवसर सर्व सेवा आश्रम शिक्षा संस्थान अमौसी के गरीब बच्चों के साथ टीचर डे मनाया गया ।इस शुभ अवसर पर शिक्षकों को अंग वस्त्र पहना कर एवं उपहार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और लायंस क्लब ग्रेटर द्वारा अध्यापकों को बधाई दी, और बच्चों को अल्पाहार देकर बच्चों में खुशी का ठिकाना नहीं था ।
लायंस क्लब ग्रेटर के राजवंत सिंह बग्गा ने बताया कि लायंस क्लब लखनऊ ग्रेटर पिछले 15 साल से इस शिक्षा संस्थान को गोद लिया है। हर वर्ष शिक्षक दिवस हम लोग मनाते हैं इस सेवा संस्थान में निशुल्क बच्चों की पढ़ाई होती है और लायंस क्लब लखनऊ ग्रेटर एक टीचर की तनख्वाह साल भर इस संस्थान को मदद करता रहता है । इस अवसर पर क्लब के सदस्य लायन लायन अवतार सिंह जी लायन गुरदीप सिंह जी लायन राजवंत सिंह बग्गा , लायन मनमोहन सिंह जी लायन लेडी हरप्रीत कौर बग्गा, लायन रविंदर कौर ने भरपूर सहयोग दिया ।