बुधवार, 3 सितंबर 2025

मऊ :अज्ञात बालक राजकीय बाल गृह देवरिया में किया गया संरक्षित।||Mau:An unknown child was protected in the Government Children's Home, Deoria.||

शेयर करें:
मऊ :
अज्ञात बालक राजकीय बाल गृह देवरिया में किया गया संरक्षित।
दो टूक : मऊ चाइल्ड हेल्पलाइन सेंटर मैनेजर संध्या सिंह ने बताया कि आर पी एफ मऊ द्वारा 24 अगस्त 2025 को एक अज्ञात बालक उम्र लगभग 12 वर्ष चाइल्ड हेल्पलाइन (1098) मऊ को सुपुर्द किया गया। जिसपर चाइल्ड लाइन की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए बच्चे को अपनी अभिरक्षा में लेकर उसके माता-पिता की खोजबीन प्रारंभ की परंतु अभी तक बच्चे के परिजनों की कोई उचित जानकारी नहीं प्राप्त हो सकी, जिस कारण बच्चे को सी डब्ल्यू सी के आदेश से राजकीय बाल गृह (बालक) देवरिया में संरक्षित कराया गया है। चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा बताया गया कि बच्चे की काउंसलिंग की गई जिसमें बच्चे ने अपना नाम कृष्णा एवं पता रामपुर बताया इसके अलावा बच्चा कुछ भी बताने में असमर्थ है चाइल्ड हेल्पलाइन से अमित कुमार द्वारा बताया गया कि बालक के जैविक माता-पिता जो अपना दावा प्रस्तुत करते हैं वह अपने सुसंगत प्रमाण पत्रों के साथ जिला प्रोबेशन कार्यालय/ बाल संरक्षण अधिकारी/ चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय कलेक्ट्रेट मऊ अथवा दूरभाष नंबर 9473628404, 9415882957 पर संपर्क कर सकते है।