बिसरख क्षेत्र में ट्रक पर गिरे बिजली के तार से लगी आग, एक युवक की मौत!!
दो टूक:: गौतमबुद्धनगर, 03 सितंबर 2025।
थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत एक निजी स्कूल के सामने उस समय हड़कंप मच गया जब एक ट्रक पर अचानक बिजली के तार गिर गए। तार छूने से ट्रक में करंट फैल गया और देखते ही देखते आग लग गई।
सूचना मिलते ही बिजली आपूर्ति को तत्काल बंद करवाया गया तथा फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
इस हादसे में ट्रक चालक यतिन पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम टिकरी, थाना चंदौस जिला अलीगढ़ और सहायक मोनू पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम छिजारसी थाना सेक्टर-63 नोएडा करंट की चपेट में आ गए। दोनों को तत्काल इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सहायक मोनू को मृत घोषित कर दिया। वहीं चालक यतिन का इलाज जारी है।
पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है और मौके पर शांति व्यवस्था बहाल है।।