मऊ :
आपरेशन क्लीन के तहत 345 लीटर अवैध शराब नष्ट की गई ।
दो टूक : मऊ सीजीएम कोर्ट के निर्देश पर बुधवार को आपरेशन क्लीन के तहत कोपागंज पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम से संबंधित 18 पूराने मुकदमों में जप्त की गई 345 लीटर कच्ची शराब व 45 लीटर बंटी-बबली (कुल लगभग 400 लीटर) को नष्ट करने की कार्यवाही की गई।
अवैध शराब नष्ट करने की कार्यवाही के दौरान निशान्त मिश्र नायब तहसीलदार सदर , जितेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी घोसी, प्रभारी निरीक्षक रविन्द्रनाथ राय की मौजूदगी में की गई ।
क्षेत्राधिकारी घोसी जितेन्द्र सिंह ने कहा कि अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस लगातार अभियान चला रही है और भविष्य में भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।
वहीं प्रभारी निरीक्षक कोपागंज रविन्द्रनाथ राय ने कहा कि कोपागंज क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इस अभियान में जनता का सहयोग भी आवश्यक है ताकि समाज को इस बुराई से पूरी तरह मुक्त किया जा सके।