मऊ :
अस्पतालों की दुर्व्यवस्था लेकर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दिया ज्ञापन।।
।। देवेंद्र कुशवाहा ।।
दो टूक : मऊ जनपद में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह के नेतृत्व में ज़िला मुख्यालय पर अस्पतालों की दुर्व्यवस्था एवं जांच के नाम पर लूट पाट को लेकर धरना प्रदर्शन किया एवं जिलाधिकारी के नाम से ज्ञापन सिटी मैजिस्ट्रेट को दिया।
जिलाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह ने कहा कि जनपद मऊ में सरकारी अस्पतालों कि व्यवस्था बेहद खराब है!जनपद के सभी सरकारी अस्पताल चाहे वो महिला हो या अन्य उनमें अधिकतर दवाएं नहीं मिलती है जांच अधिकतर बाहर से होती है।एक या दो घंटे सिर्फ अल्ट्रासाउंड होता है।हड्डी ऑपरेशन में उपयोग लाने वाली आदि मशीन खराब है। डॉक्टरों द्वारा दलालों को सहयोग किया जा रहा है जिससे गरीब एवं असहाय जनता परेशान है।रतनपुरा में बिजली काटने पर जनरेटर नहीं चलाया जाता है बहुत इमरजेंसी में उपयोग होता है और अधिकतर Xray, अल्ट्रासाउंड बगल के प्राइवेट बिंदु हॉस्पिटल में होता है जबकि वहां जिसके द्वारा अल्ट्रासाउंड होता है उसके पास रेडियोलॉजिस्ट की डिग्री भी नहीं है और जिसके पास डिग्री है वो महीने में कभी कभी करता है।इसी तरीके से जनपद में अधिकतर अस्पतालों कि स्थिति है।मऊ जनपद में आम लोगों में यह बात चर्चा में है कि जांच के नाम पर लूट हो रहा है!जांच करने वाले अधिकारी आते है और संरक्षण प्राप्त वाले अस्पतालों को विशेष छूट दिया जा रहा है और अन्य जगह कुछ ले देकर अपना जेब भरते है क्योंकि अभी कुछ दिन पहले जांच में जितने भी अस्पताल बंद हुवे है वो फ़िर दुबारा चालू हो गए है इसलिए जनमानस में संतुष्ट करना जरूरी है।हमलोगों कि यह मांग है कि सरकारी अस्पतालों कि व्यवस्था को बेहतरीन किया जाएं एवं जनपद के हर प्राइवेट अस्पतालों कि जांच किया जाए और मापक के अनुसार नहीं हो उनपर कार्यवाही हो चाहे वो किसी के संरक्षण में हो।जांच करने वाली टीम पर आम जनता को भरोसा नहीं है इसलिए सत्ता दल के साथ विपक्ष पार्टियों के प्रतिनिधियों को भी साथ में रखा जाएं। हमलोगों की मांगों को नहीं मानने पर हम लोग जन आंदोलन करेंगे।
आज के कार्यक्रम में एके सहाय,विशाल पाण्डेय,मनोज कुमार,जयराम यादव,संजीव सिंह,बिपिन कुमार,शुभम शर्मा,रीता भारती,मोहम्मद असलम,अंकुर यादव आदि साथी उपस्थित रहे।