गुरुवार, 25 सितंबर 2025

मऊ : GRP ने एक चोर को किया गिरफ्तार चोरी के तीन मोबाइल बरामद।||Mau:GRP arrested a thief and recovered three stolen mobile phones.||

शेयर करें:
मऊ :
 GRP ने एक चोर को किया गिरफ्तार चोरी के तीन मोबाइल बरामद।
दो टूक : मऊ रेलवे की जीआरपी पुलिस टीम ने स्टेशन पर संघन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की तीन मोबाइल बरामद किया।
गिरफ्तार शातिर युवक के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार
पुलिस अधीक्षक महोदय रेलवे अनुभाग गोरखपुर लक्ष्मी निवास मिश्र (I.P.S.) व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया अनुभाग गोरखपुर  सविरत्न गौतम (P.P.S.) के कुशल निर्देशन मे अपर पुलिस महानिदेशक महोदय के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में मऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनो में आये दिन अपराधिक घटना की रोक थाम के मद्देनजर देखभाल क्षेत्र चेकिंग सदिग्ध वस्तु ,व्यक्ति के आने जाने वाली ट्रेनों व सर्कुलेटिंग एरिया में राज कपूर सिंह मय हमराह उ0नि0 देवेन्द्र कुमार , हे0का0 जय प्रकाश कनौजिया , हे0का0 राम अनन्त यादव , का0 सत्येन्द्र यादव थाना जी0आर0पी0 मऊ के साथ चेकिंग की जी रही थी कि मुखबिर खास की सूचना पर आज  25 सितम्बर को रेलवे स्टेशन मऊ के प्लेट फार्म न0 03 के उत्तरी छोर के जंक्शन बोर्ड के पास से एक नफर शातिर अभियुक्त/ एच एस 18A अब्दुल खैर उर्फ खैरा पुत्र समसुल जोहा निवासी डोमनपुरा थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ उम्र करीब 55 वर्ष को समय 13.35 बजे गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे से 03 अदद मोबाइल जिसमें से एक मोबाइल सैमसंग कम्पनी का बारंग आसमानी माडल Galaxy A30, जिसका आईएमईआई नम्बर 1.358384104962374/01, आईएमईआई नम्बर 2. 358385104962371/01 है, दूसरी मोबाइल रेडमी कम्पनी का बारंग हरा माडल Redmi Note 10 T 5G जिसका IMEI.NO. 863190053797218/78, 2. 863190053797226 है तथा तीसरी मोबाइल रेडमी कम्पनी का बारंग हरा माडल Redmi Note 10 T 5G जिसका IMEI.NO. 863190050088330/78 , 2.863190050088348/78 बरामद हुआ , बरामदगी के आधार पर मु.अ.सं. 47/25 धारा 317(2),317(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा अभियुक्त को जिला कारागार मऊ में दाखिल कराया गया । बरामद शुदा मोबाइलो के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही अकब से अमल में लायी जायेगी ।  
  
घटना क्रमः- आज  25 सितम्बर को राज कपूर सिंह मय हमराह उ0नि0 देवेन्द्र कुमार , हे0का0 जय प्रकाश कनौजिया, हे0का0 राम अनन्त यादव , का0 सत्येन्द्र यादव थाना जी0आर0पी0 मऊ के रेलवे स्टेशन मऊ के प्लेटफार्म नं0 02 पर लिफ्ट के पास आपस में अपराध एवम अपराधियो की रोकथाम के सम्बन्ध में वार्ता कर रहे थे कि मुखबिर खास ने आकर बताया कि साहब एक व्यक्ति प्लेटफार्म नं0 03 के उत्तरी छोर की तरफ जंक्शन बोर्ड के पास खड़ा है वह शातिर किस्म का चोर है जिसके पास चोरी की मोबाइलें है जिसे वह यात्रियो को बेचने का प्रयास कर रहा है तथा किसी ट्रेन में चोरी करने की फिराक में है अगर आप जल्दी करे तो पकड़ा जा सकता है मुखबिर खास से इशारा करके हट गया कि हम पुलिस वाले जैसे ही उसके नजदीक पहुचे वैसे ही हम पुलिस वालो को देखकर व्यक्ति सकपका गया । मौके पर तत्परता दिखाते हुए उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया पकड़ा गये व्यक्ति से उसका नाम व पता पूछा गया तो अपना नाम अब्दुल खैर उर्फ खैरा पुत्र समसुल जोहा निवासी डोमनपुरा थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ उम्र करीब 55 वर्ष बताया जिसकी जामा तलाशी में उसके पास से 03 अदद मोबाइल जिसमें से एक मोबाइल सैमसंग कम्पनी का बारंग आसमानी माडल Galaxy A30, जिसका आईएमईआई नम्बर 1.358384104962374/01, आईएमईआई नम्बर 2. 358385104962371/01 है, दूसरी मोबाइल रेडमी कम्पनी का बारंग हरा माडल Redmi Note 10 T 5G जिसका IMEI.NO. 863190053797218/78, 2. 863190053797226 है तथा तीसरी मोबाइल रेडमी कम्पनी का बारंग हरा माडल Redmi Note 10 T 5G जिसका IMEI.NO. 863190050088330/78 , 2.863190050088348/78 बरामद हुआ । पकड़े गये व्यक्ति से बरामद शुदा मोबाईल के सम्बन्ध मे पूछने पर बताया कि साहब मै पहले चोरी के मुकदमें में कई बार जेल जा चुका है और अपने पास चोरी की मोबाइल रखा हुआ था जो ट्रेन में यात्रा करने वाले अन्जान यात्रियो से चोरी किया था और चोरी की मोबाइलो को आज अपनी मजबूरी बताकर अन्जान यात्रियो को बेचने का प्रयास कर रहा था और चोरी करने के उद्देश्य से ट्रेन के आने का इन्तजार भी कर रहा था कि तभी आप लोगो ने पकड़ लिया । 


गिरफ्तारी अभियुक्त का विवरण-
अब्दुल खैर उर्फ खैरा पुत्र समसुल जोहा निवासी डोमनपुरा थाना दक्षिणटोला जनपद मऊ 

बरामदगी का विवरण:- 03 अदद मोबाइल जिसमें से एक मोबाइल सैमसंग कम्पनी का बारंग आसमानी माडल Galaxy A30, जिसका आईएमईआई नम्बर 1.358384104962374/01, आईएमईआई नम्बर 2. 358385104962371/01 है, दूसरी मोबाइल रेडमी कम्पनी का बारंग हरा माडल Redmi Note 10 T 5G जिसका IMEI.NO. 863190053797218/78, 2. 863190053797226 है तथा तीसरी मोबाइल रेडमी कम्पनी का बारंग हरा माडल Redmi Note 10 T 5G जिसका IMEI.NO. 863190050088330/78 , 2.863190050088348/78 , कुल किमती 50000 रुपये । 




अभियुक्त से पूछने पर बताया कि साहब मै पहले चोरी के मुकदमें में कई बार जेल जा चुका है और अपने पास चोरी की मोबाइल रखा हुआ था जो ट्रेन में यात्रा करने वाले अन्जान यात्रियो से चोरी किया था और चोरी की मोबाइलो को आज अपनी मजबूरी बताकर अन्जान यात्रियो को बेचने का प्रयास कर रहा था और चोरी करने के उद्देश्य से ट्रेन के आने का इन्तजार भी कर रहा था कि तभी आप लोगो ने पकड़ लिया । चोरी की मोबाइलो को बेचने से हमको अच्छी कमायी हो जाती है । उसी से अपना पेट पालता हूँ ।