सुल्तानपुर :
ब्राह्मण एकता परिषद ने चंदन शर्मा के पिता को दिया पचास हजार का चेक।।
दो टूक : अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद सुलतानपुर संगठन के द्वारा स्वर्गीय चंदन शर्मा निवासी बझना के पिता राम दौर शर्मा को आर्थिक सहयोग राशि पचास हजार 50000आशीष कुमार पांडेय , महंत राज दुबे जिला प्रवक्ता जयप्रकाश तिवारी जिला उपाध्यक्ष दीपक पांडेय जिला सचिव भावी जिला पंचायत संपूर्णानंद पांडे विवेकानंद पांडे गौरव त्रिपाठी एडवोकेट सुरेन्द्र कुमार बब्बू तिवारी जनसेवक नगर पंचायत लंभुआ के मौजूदगी में सादर दिया आशीष पांडेय बरेहता फाजिलपुर ने कहा कि जहां जरूरत पड़ेगी उस विप्र परिवार के साथ पूरी टीम को लेकर सदैव खड़ा रहूंगा और स्व0 चंदन शर्मा की बहन की पढ़ाई वा शादी विवाह का खर्चा अपने संगठन के माध्यम से किया जाएगा।