गुरुवार, 25 सितंबर 2025

लखनऊ :पुलिस हमारी मित्र है और परिवारीजनों की तरह ही सहयोगी भी : डॉ लीना मिश्र|||Lucknow:The police are our friends and allies, just like family members: Dr. Leena Mishra||

शेयर करें:
लखनऊ :
पुलिस हमारी मित्र है और परिवारीजनों की तरह ही सहयोगी भी : डॉ लीना मिश्र
दो टूक : बालिका विद्यालय में मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विस्तार:
बच्चा स्कूल जा रहा हो और उसकी साइकिल खराब हो जाए तो वह अपनी साइकिल पुलिस अंकल के पास छोड़कर उनकी साइकिल लेकर स्कूल चला जाए तो सोचिए कि पुलिस और जनता का आपस में क्या संबंध, आत्मविश्वास और एक दूसरे पर भरोसे का तल क्या होगा और पुलिस की छवि जनता के बीच क्या होगी? उत्तर प्रदेश में पुलिस विद्यार्थियों और जनता से इसी तरह जुड़ रही है, उसका भरोसा जीत रही है, जनता की मित्र बन रही है। बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, मोती नगर, लखनऊ में आज मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत स्थानीय थाना क्षेत्र नाका से उप निरीक्षक स्वाति चौधरी, उप निरीक्षक अरविंद तिवारी, महिला हेड कांस्टेबल नीतू सिंह व टीम में कार्यरत महिला कर्मचारियों द्वारा छात्राओं के साथ सार्थक और रचनात्मक समय बिताते हुए आयोजित पुलिस चौपाल में ये प्रयास किए गए। महिलाओं से संबंधित अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। साइबर क्राइम के प्रति भी उनको अलर्ट किया गया और पुलिस को जनता का सहयोगी, हमदर्द और विश्वासपात्र बताते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090, 1098, 1076, 181, 112, 108,  1930 आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त पूरी टीम द्वारा पुलिस चौपाल कार्यक्रम में छात्राओं के माध्यम से समाज से जुड़ने का प्रयास किया गया। विद्यालय की शिक्षिकाएं उमा रानी यादव, शालिनी श्रीवास्तव, पूनम यादव, अनीता श्रीवास्तव, माधवी सिंह, रागिनी यादव, मंजुला यादव, मीनाक्षी गौतम, प्रतिभा रानी इसमें सम्मिलित हुईं और अपेक्षा की गई कि वे पुलिस और छात्राओं के बीच सेतु बनकर उनकी दिक्कतों को जानें और छात्राएं अपनी समस्याओं को अपना नाम लिखे बिना एक शिकायत पेटिका में डालें और वे जानकारियां थाने तक पहुंचाई जाएं जिससे पुलिस उन समस्याओं को दूर करने में सहयोग प्रदान कर सके। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने पूरी टीम का विद्यालय में स्वागत किया और छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में जानकारी देकर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा किए जा रहे सार्थक, रचनात्मक और उत्कृष्ट कार्यो तथा मिशन शक्ति फेस 5 के प्रयासों और क्रियान्वयन की सराहना की।