शनिवार, 13 सितंबर 2025

मऊ :ट्रेन की चपेट में आने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत।||Mau:A young man died on the spot after being hit by a train.||

शेयर करें:
मऊ :
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के -इंदारा रेलवे स्टेशन के मध्य किलोमीटर सिकटिया ओवर ब्रिज के पास गाड़ी संख्या 55134 पैसेंजर से एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से कट कर घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम लगभग 6:30 बजे मऊ और इंदारा के मध्य किमी संख्या 64/11..12 पर सिकटिया ओवर ब्रिज के पास  गाड़ी संख्या 55134 पैसेंजर की चपेट में आने से अनुज पासवान पुत्र घनश्याम पासवान 22 वर्ष निवासी बडौरा थाना कासिमाबाद जनपद गाजीपुर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना की जानकारी जैसे ही आरपीएफ पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।आरपीएफ पुलिस ने बताया कि मृतक की तलाशी के दौरान उसके पॉकेट से एक मोबाइल मिला जिससे कॉल करने पर कॉल अटेंड करने वाले व्यक्ति से मृतक व्यक्ति के पास मिले मोबाइल नंबर के बारे में पूछा गया तो बताया कि यह मेरे पुत्र का नंबर है नाम पता पूछने पर मृतक का नाम अनुज पासवान पुत्र घनश्याम पासवान ग्राम बड़ौरा थाना कासिमाबाद जिला गाजीपुर उम्र लगभग 30 वर्ष बताया मृतक व्यक्ति के पास रेल से यात्रा करने के बाबत कोई टिकट आदि नहीं मिला पुलिस द्वारा शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु पोस्टमार्टम के लिए अपने साथ ले जाया गया जिसका शनिवार दोपहर को पोस्टमार्टम कराया गया।