शनिवार, 13 सितंबर 2025

आजमगढ़ : स्व ओम प्रकाश मिश्र की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित कर लोगो ने किया याद

शेयर करें:
  


अब निःशुल्क होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन : कृष्ण कांत मिश्र
   ।। सिद्धेश्वर पाण्डेय।।
   दो टूक ,आजमगढ़ । जिले के दीदारगंज क्षेत्र के फुलेश स्थित प्रकाश हास्पिटल में  स्वर्गीय ओमप्रकाश मिश्र की 15वीं पुण्यतिथि पर  शनिवार को  स्वास्थ्य शिविर एवं नेत्र परीक्षण का आयोजन किया गया । इस दौरान क्षेत्र के लोगो का  नेत्र परीक्षण ,दवा और चश्मा का वितरण किया गया । लोगो ने स्वर्गीय ओमप्रकाश मिश्र के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर लोगो ने याद किया  । 
 
  सर्व प्रथम ओमप्रकाश मिश्र  ग्रुप ऑफ इंस्टीयूशन फुलेश के प्रबन्धक कृष्ण कांत  मिश्रा , जेल अधीक्षक अंबेडकर नगर शशिकांत मिश्र ,रामचन्द्र मिश्र  एवं समाजसेवी प्रद्युम्न मिश्रा ने स्वर्गीय ओमप्रकाश मिश्र के चित्र पर धूप ,दीप और माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया । वक्ताओं ने स्वर्गीय ओमप्रकाश मिश्र के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा किया । इसके बाद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य शिविर और नेत्र परीक्षण  में  कुल 2 हजार लोगों को निःशुल्क जांच और  दवा दिया गया । सुयोग्य आँख के डॉक्टरों के द्वारा निःशुल्क जांच और निःशुल्क  चश्मा का वितरण भी हुआ  । स्वास्थ्य शिविर में रक्तदान का भी आयोजन किया गया । इस दौरान लगभग 1 दर्जन महादनियो ने रक्तदान किया ।  प्रबन्धक कृष्ण कांत मिश्रा ने कहा कि हमारे पिताजी  ओम प्रकाश मिश्र हमेशा कहा  करते थे कि लोगो का कर भला तो हो भला । पिताजी के बताए हुए कहावत के अनुसार क्षेत्र के कल्यार्थ चिकित्सा शिविर और नेत्र परीक्षण का आयोजन किया जाता हैं ।  नेत्र चिकित्सा के साथ साथ अब निःशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी किया जाएगा । शिक्षा क्षेत्र में भी उन्हीं की प्रेरणा से फुलेश शिशु से लेकर महाविद्यालय की स्थापना करके क्षेत्र के लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है । 
 इस अवसर पर छोटेलाल चतुर्वेदी  , राम चन्दर मिश्र ,प्रद्युम्न मिश्रा ,डॉक्टर पीएन सिंह ,डॉक्टर कमला ,डॉक्टर शरद ,डॉक्टर  अनुराग ,डॉक्टर के एल , डॉक्टर आर एस एन त्रिपाठी ,डॉक्टर आर के उपाध्याय ,डॉक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह, अनुराधा सिंह ,आशीष सिंह ,आलोक कुमार शुक्ला ,बिनीत दुआ  आदि रहे ।