अम्बेडकर नगर :
गैंगस्टर एक्ट का आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया।।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के थाना महरुआ में गैंगस्टर एक्ट के दर्ज मुकदमे में फरार चले रहे आरोपी आलोक सोनी को महरुआ पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल-भेज दिया।।
विस्तार :
पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर केशव कुमार द्वारा अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी भीटी लक्ष्मीकांत मिश्रा के निर्देशन पर गैंगस्टर एक्ट के दर्ज मुकदमे में विवेचना कर रहे महरुआ थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर द्वारा आरोपी को किया गिरफ्तार,महरुआ थाना अध्यक्ष द्वारा शुक्रवार की रातअपनी टीम के साथ उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह,उप निरीक्षक पूजा शुक्ला हेड कांस्टेबल कृष्ण मुरारी लाल गुप्ता द्वारा अपना जाल बिछाते हुए पहले से फरार चल रहे गैंगस्टर एक्ट के दर्ज मुकदमे में आरोपी आलोक सोनी पुत्र प्रमोद सोनी उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी दशरथपुर थाना बीकापुर कोतवाली जिला अयोध्या को अपनी टीम के साथ घेराबंदी करते हुए आरोपी को आरोपी के घर से रात गिरफ्तार कर शनिवार को माननीय न्यायालय अंबेडकरनगर के समक्ष पेश किया गया जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी आलोक सोनी को जेल भेज दिया गया।