मऊ :
साईकिल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे, चोरी की दो साईकिल बरामद।।
दो टूक : मऊ पुलिस अधीक्षक इलामारन के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के कुशल पर्वेक्षण व क्षेत्राधिकारी घोसी जितेन्द्र सिंह के नेतत्व में20 सितम्बर को थाना घोसी पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र/ चेकिंग के दौरान नदवासराय अण्डर पास सर्विस रोड पर चेकिंग कर रहे थे कि एक व्यक्ति काले रंग की पुरानी साइकिल से चेकिंग स्थल की ओर आ रहा था जिसे रूकने का इशारा किया गया तो पीछे साइकिल मोडकर भागने का प्रयास किया हम पुलिस वालें तत्परता से अपराधी होने की अशंका पर करीब 30-35 कदम पर घेर कर पकड लिये पकडे गये व्यक्ति से नाम पता व भागने का कारण पूछा गया तो उसने अपना नाम रमाकान्त यादव पुत्र सुभाष यादव ग्राम हेमई थाना दोहरीघाट जनपद मऊ उम्र करीब 27 वर्ष बताया तथा भागने का कारण पूछने पर उसने अपने पास चोरी की पुरानी साइकिल व चोरी का मोबाइल पास मे होना बताया जिसके कब्जे से चोरी की 2 सायकिल व एक अदद चोरी की मोबाईल बरामद किया गया। उक्त प्रकरण के आधार पर मु0अ0स0 462/2025 धारा 317(2) बीएनएस पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*
1. रमाकान्त यादव पुत्र सुभाष यादव ग्राम हेमई थाना दोहरीघाट जनपद मऊ उम्र करीब 27 वर्ष
*पंजीकृत अभियोग*
1. मु0अ0सं0 462/2025 धारा 317(2) बीएनएस थाना घोसी जनपद मऊ
*अपराधिक इतिहास*
1. मु0अ0सं0 230/2023 धारा 379, 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना कोतवाली जनपद मऊ
2. मु0अ0सं0 0314/2023 धारा 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना घोसी जनपद मऊ
3. मु0अ0सं0 0411/2018 धारा 41,411 भादवि थाना घोसी , जनपद मऊ
4. मु0अ0सं0 0513/2016 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना घोसी जनपद मऊ
5. मु0अ0सं0 0512/2016 धारा 411 भादवि थाना घोसी जनपद मऊ
6. मु0अ0सं0 68/2016 धारा 379,411 भादवि थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर
7. मु0अ0सं0 636/2013 धारा 379 भादवि थाना घोसी जनपद मऊ
बरामदगी विवरण
1. 02 एदद चोरी की साईकिल
2. एक अदद चोरी की सैमसंग टच मोबाईल जिसका IMEI I 3564944732664849/01 व IMEI- II 356957253264841/01