शनिवार, 20 सितंबर 2025

मिशन शक्ति टीम ने गुमशुदा 14 वर्षीय बालिका को सकुशल परिजनों से मिलवाया!!

शेयर करें:

मिशन शक्ति टीम ने गुमशुदा 14 वर्षीय बालिका को सकुशल परिजनों से मिलवाया!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: नोएडा। थाना सूरजपुर पुलिस की मिशन शक्ति टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए एक गुमशुदा 14 वर्षीय बालिका को सकुशल उसके परिजनों से मिलवाया।


दिनांक 20 सितंबर 2025 को टीम नियमित गश्त के दौरान तिलपता गोलचक्कर क्षेत्र से गुजर रही थी। इसी दौरान टीम को एक किशोरी अकेली घूमती हुई मिली। जब टीम ने उससे बातचीत करने का प्रयास किया तो पता चला कि बालिका बोलने और सुनने में असमर्थ है। स्थिति को गंभीर मानते हुए टीम ने तत्काल उसकी पहचान और घर-परिवार का पता लगाने की पहल शुरू की।


जांच-पड़ताल में यह सामने आया कि बालिका ग्राम सैनी, थाना इकोटेक-3 की निवासी है। पुलिस ने तुरंत उसके परिजनों से संपर्क साधा और बालिका को सुरक्षित उनके सुपुर्द कर दिया। अपनी बच्ची को सकुशल पाकर परिजनों की आंखों में खुशी और राहत झलक उठी। उन्होंने मिशन शक्ति टीम और नोएडा पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से उनका परिवार बड़ा संकट टल गया।


गौरतलब है कि ‘मिशन शक्ति 5.0’ अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस लगातार चौकसी और तत्परता के साथ हर स्थिति में संवेदनशीलता दिखा रही है। यह मामला भी मिशन शक्ति टीम की प्रतिबद्धता और संवेदनशील कार्यशैली का उदाहरण है।