बीटा-2 पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार, 3 मोटरसाइकिल बरामद!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर। थाना बीटा-2 पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो शातिरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे और निशानदेही से 3 चोरी की मोटरसाइकिलें और 2 अवैध चाकू बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अंकित पुत्र कैलाश निवासी इटावा, हाल निवासी नवादा और इलियाश पुत्र आश मोहम्मद निवासी खैरपुर गुर्जर, थाना ईकोटेक-03 के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ बीटा-2 समेत अन्य थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के मुताबिक दोनों शातिर वाहन चोरी कर क्षेत्र में बेचने की फिराक में थे, जिन्हें लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना के आधार पर डोमिनोज गोलचक्कर के पास से दबोचा गया। बरामद वाहनों के संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है।।