शनिवार, 20 सितंबर 2025

कासना पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 3 शातिर गिरफ्तार, 12 मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद!!

शेयर करें:


कासना पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 3 शातिर गिरफ्तार, 12 मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर। थाना कासना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बाइक चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मैनुअल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे/निशानदेही से चोरी की गई 12 मोटरसाइकिलें, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक अवैध चाकू बरामद किया गया है।


गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान गोपाल शर्मा निवासी छपरौला, प्रिन्स निवासी दादरी और नितेश निवासी दादरी (मूल निवासी मथुरा) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी लंबे समय से इलाके में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में से प्रिन्स के कब्जे से तमंचा व जिंदा कारतूस, जबकि नितेश से अवैध चाकू भी मिला है।


आरोपियों के खिलाफ थाना कासना, दिल्ली और हरियाणा के विभिन्न थानों में भी मुकदमे दर्ज हैं। इनमें चोरी, लूट और बीएनएस की धाराओं के साथ-साथ आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इन शातिरों के जेल जाने से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।


बरामद मोटरसाइकिलों में कई बिना नंबर प्लेट की हैं, जिनके इंजन और चैसिस नंबर के आधार पर उनके असली मालिकों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस बरामद वाहनों को शीघ्र ही rightful मालिकों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू करेगी।


पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर ने इस कामयाबी को बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।