सेक्टर-49 पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार – 10 दोपहिया वाहन व नकदी बरामद!!
दो टूक :: नोएडा। थाना सेक्टर-49 पुलिस ने वाहन चोरी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 07 मोटरसाइकिल, 03 स्कूटी, एक आधार कार्ड और 1300 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश पुत्र संजय (निवासी कासगंज, वर्तमान पता ममूरा, फेस-3, नोएडा) और कासिम पुत्र रिफाकत अली (निवासी हापुड़, वर्तमान पता हल्द्वानी, ईकोटेक-3, नोएडा) के रूप में हुई है। दोनों पर पहले भी वाहन चोरी, लूट, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट और जुआ अधिनियम जैसे मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों अभियुक्त दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से वाहन चोरी करते थे। ये ऐसे स्थानों को निशाना बनाते थे जहाँ सीसीटीवी कैमरे न हों और भीड़-भाड़ कम हो। चोरी के वाहन व सामान को ये औने-पौने दामों पर बेचकर खर्च चलाते थे।
बरामद वाहनों में दिल्ली, हरियाणा और यूपी नंबर की मोटरसाइकिल व स्कूटी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों के आपराधिक इतिहास की गहनता से जांच की जा रही है।।