मऊ :
सड़क और नाली निर्माण मे घटिया समाग्री का आरोप, रुका काम।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।। दो टूक : मऊ जनपद के कोपागंज नगर पंचायत कुर्थी जाफर पुर नगर पंचायत के वार्ड चार में सीसी सड़क और नाली निर्माण में धांधली किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि वार्ड में करीब पांच सौ मीटर दूर तक तीस लाख के लागत से नगर पंचायत द्वारा सीसी सड़क और नाली निर्माण में लाल बालू के जगह सफेद बालू का इस्तेमाल किया जा रहा था। निर्माण में दोमा ईट के इस्तेमाल के भी आरोप लगे थे। मामला तुल पकडा तो मामले की शिकायत डीएम समेत उच्च अधिकारियों को दी गई । इसके अलावा शिकायत नगर विकास मंत्री एके शर्मा को भी दी गई। उधर सीसी सड़क और नाली में घटिया निर्माण के बढ़ते आरोप के बाद नगर पंचायत ने निर्माण कार्य रोकवा कर जांच के आदेश दिया गया है। इस सम्बन्ध में ईओ देवेश मिश्रा ने बताया कि लोगों के आरोप के बाद निर्माण कार्य रोक दिया गया है। जांच कर जल्द निर्णय शुरू कराया जाएगा।