अम्बेडकर नगर :
खनन अधिकारी की छापामारी से मचा हड़कंप,गिट्टी लदे डंपर को किया सीज।।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जिला खनन अधिकारी कमलेश शाहू के द्वारा खनन,सहित गिट्टी मोरंग,बालू लदे ट्रकों और डंपरों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। महरुआ भीटी मार्ग पर जिला खनन अधिकारी कमलेश शाहू अंबेडकर नगर ने एक डंपर जिस पर ओवरलोड गिट्टी लदी थी को रुकने के लिए इशारा किया तो डंपर चालक भागने लगा पीछा करते हुए जिला खनन अधिकारी ने भीटी भीटी महरुआ रोड पर डंपर रुकवाया और चालक से कोतवाली भीटी चलने को कहा।बीआर 28 जी बी 2506 नंबर वाली डंपर को जिला खनन अधिकारी के द्वारा सीज कर प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। जिला खनन अधिकारी अंबेडकर नगर ने बताया कि जिलाधिकारी अंबेडकर नगर के दिशा निर्देशन में ओवरलोडिंग,अवैध खनन,परमिट, लाइसेंस आदि की चेकिंग की जा रही है इसके दायरे में अवैध वाहनों और ओवरलोडिंग करने वाले ट्रैकों,डंपरों पर कड़ी करवाई की जा रहे हैं।इसी के क्रम में मोरंग मंडी के पास एक डंपर का 28000 चालान भी जिला खानन अधिकारी के द्वारा काटा गया है। सख्त कार्रवाई से इस व्यवसाय से जुड़े लोगों में सनसनी फैल गई है।