अम्बेडकर नगर :
शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद।।
दो टूक : अंबेडकरनगर नवागत पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के क्रम में लगातार चलाये जा रहे अभियान में अकबरपुर कोतवाली पुलिस के द्वारा एक बाइक चोर युवक को चोरी की गई बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली अकबरपुर में नई सड़क शाहजहांपुर से बाइक चोरी के संदर्भ में मुकदमा पंजीकृत किया गया था,जिसकी जांच में अकबरपुर कोतवाली पुलिस मेहनत कर रही थी तभी मुखबिर की सूचना पर प्राप्त हुई की सिंझौली बाई पास पर एक युवक चोरी की मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स के साथ खड़ा है जिसकी बाइक का नंबर UP 45 Z 2768 है,तत्काल कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर आरोपी युवक को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम शनी पुत्र बाबूराम निवासी सदरपुर बताया पुलिस की पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसी के द्वारा शहजादपुर के नई सड़क से बाइक चोरी की गई थी। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अकबरपुर श्रीनिवास पांडे ने बताया कि अभियुक्त को विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है,जहां से उसको जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडे उपनिरीक्षक राकेश खरवार उपनिरीक्षक महेंद्र सरोज उप निरीक्षक इशाक खान हेड कांस्टेबल अरविंद सरोज हेड कांस्टेबल रामू यादव हेड कांस्टेबल अभय राज तथा आरक्षी रविकांत दुबे और राहुल मौजूद रहे।