शनिवार, 20 सितंबर 2025

लखनऊ : स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार मिशन के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक।||Lucknow: Women were made aware under the Healthy Women Empowered Family Mission.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार मिशन के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक।
दो टूक : प्रधानमंत्री के 75 वें जन्मदिवस 17 सितंबर से शुरू हुआ 15 दिवसीय अभियान स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार के तहत शनिवार को लोकबंधु अस्पताल के गायनकोलॉजिस्ट विभाग में राम मनोहर लोहिया संस्थान से आई विभागाध्यक्ष गायनी विशेषज्ञ डॉ नीतू सिंह ने प्रसूता महिलाओं एवं इलाज के लिए आई महिलाओं से संवाद किया और उन्हें महिला रोगों ब्रेस्ट कैंसर के विषय में आई महिलाओं को जानकारी दी और कहा कि ऐसे लक्षण दिखाई देने पर अपने सेहत के प्रति खिलवाड़ न करे और तुरंत अपने आसपास संचालित सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर महिला चिकित्सक की राय ले इस दौरान महिला चिकित्सक ने उपस्थित महिलाओं के सवालों का जवाब भी दिया। इस दौरान अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक मेजर डॉ राजीव दीक्षित,एमएस डॉ अजय शंकर त्रिपाठी,सहायक प्राध्यापक डॉ रुपिता कुलश्रेष्ठ,सहकारिता विभाग की उपसभापति जयति श्रीवास्तव एवं सामाजिक कार्यकर्ता मीना माहेश्वरी इस जागरूक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।