लखनऊ :
सड़क हादसे में सुरक्षा गार्ड मौत,तेरहवीं के बाद पिता ने दर्ज करायी रिपोर्ट।।
दो टूक : लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र में दस दिन पूर्व सड़क हादसे में सुरक्षा गार्ड की मौत पर पिता ने बेटे की अंतिम क्रिया कर्म के बाद शुक्रवार को आशियाना थाने पहुंच अज्ञात कार चालक के खिलाफ शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया है। आलमबाग छोटा बरहा निवासी प्रदीप कुमार रावत के अनुसार उनका मृतक बेटा अभिषेक कुमार रावत बिजनौर ओमेक्स सीटी में सुरक्षा गार्ड था बीते 9 सितंबर की रात्रि अपनी ड्यूटी समाप्त कर घर वापस लौट रहा था इस बीच स्मृति उपवन गेट संख्या 03 के पास एक सफेद रंग की अज्ञात कार चालक तेज रफ्तार में टक्कर मार फरार हो गया था जिससे उनका बेटा गंभीर रूप से चोटिल हो गया था स्थानीय पुलिस ने लोकबंधु अस्पताल भेजा था जहां डॉक्टरों ने उनके बेटे को मृत घोषित कर दिया था । पिता के अनुसार वह परिवार में अकेले होने के कारण बेटे की समस्त अंतिम क्रिया कर्म उपरांत थाने पर शिकायत किए है। पिता की शिकायत पर पुलिस अज्ञात कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।