शनिवार, 20 सितंबर 2025

अम्बेडकरनगर : सड़क हादसे में एक की मौत,दो घायल अस्पताल में चल रहा इलाज।।||Ambedkar Nagar: One person killed, two injured in a road accident; being treated in hospital.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर : 
सड़क हादसे में एक की मौत,दो घायल  अस्पताल में चल रहा इलाज।।
।। पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के थाना महरुआ क्षेत्र के सुखारी गंज बाजार के पास शुक्रवार की राय तीन युवक अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष महरुआ यादवेंद्र सोनकर पुलिस फोर्स के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद में जुट गए।तीनों घायलों में एक युवक जिसका नाम अनूप कुमार दुबे पुत्र राम पूजन दुबे निवासी रामपुर बनेथू दुबाने का पुरवा कोतवाली अकबरपुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी,गंभीर रूप से घायल अजीत कुमार दुबे पुत्र श्रीनाथ दुबे जो कि मृतक के गांव का ही रहने वाला था को गंभीर चोटें आई थे और पवन कुमार मिश्रा पुत्र ब्रह्म दत्त मिश्रा निवासी बंदन डीह थाना कोतवाली अकबरपुर को भी छोटे आई थी।थानाध्यक्ष महरुआ यादवेंद्र सोनकर ने दोनों घायलों को तुरंत अपनी निजी गाड़ी से जिला अस्पताल अंबेडकर नगर भेजवाया और घायलों के परिजनों को तत्काल सूचना दी तथा किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए स्वयं आगे आने को कहा। एसडीएम भीटी धर्मेंद्र कुमार सिंह ने भी हर प्रकार की प्रशासनिक सहायता के लिए निर्देशित किया।थाना अध्यक्ष महरुआ यादवेंद्र सोनकर की इस मानवीय पहल की लोगों ने खूब सराहना की और उपस्थित लोगों ने कहा कि यही सच्ची ड्यूटी है जिसमें मानवीय संवेदना की झलक होती है।