शनिवार, 20 सितंबर 2025

अम्बेडकरनगर :बसखारी बाजार का एडीएम न्यायिक ने किया निरीक्षण।।||Ambedkar Nagar:ADM Judicial inspected the Baskhari market.||

शेयर करें:
अम्बेडकरनगर :
बसखारी बाजार का एडीएम न्यायिक ने किया निरीक्षण।।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर उद्योग व्यापार मंडल बसखारी अंबेडकर नगर के द्वारा राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश शासन तथा अंबेडकर नगर प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव को लिखित पत्र देकर अवगत कराया गया था कि,बसखारी बाजार के मध्य से होकर गुजरने वाली रोडवेज बसों का संचालन वसखारी बाजार बाहर बाईपास से कर दिया गया है, जिससे तमाम समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने इस मामले में जिलाधिकारी अंबेडकर नगर अनुपम शुक्ला से नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया था। 
उक्त के क्रम में जिलाधिकारी अंबेडकर नगर के दिशा निर्देशन में अपर जिलाधिकारी न्यायिक रंजीत कुमार सिंह के द्वारा ऐआरएम रोडवेज के साथ बसखारी बाजार पहुंच कर मौका मुआयना तथा जांच पड़ताल की गई।इस दौरान बाजार वासियों सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारी लोगों से वार्ता करने पर यह जानकारी प्राप्त हुई कि अत्यंत सकरी बाजार की स्थिति होने के कारण कस्बे के अंदर से बसों के आवागमन से भारी दुश्वारियां आम जनमानस तथा राहगीरों को झेलनी पड़ती थी और आगे भी झेलनी पड़ेगी,लिहाजा बसों का संचालन पूर्ववत की तरह होता रहेगा।अर्थात रोडवेज बसें बाईपास से होकर बसखारी बाजार के बाहर से गुजरेंगी।अपर जिलाधिकारी न्यायिक रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि छोटी-मोटी समस्या के लिए रोज लगने वाले भीषण जाम की समस्या को नहीं पैदा किया जा सकता।पास से ही गुजरने वाले बाईपास से बसें गुजरेंगी जिससे बाजार के मध्य जाम की समस्या का निदान होगा बाजार के मध्य अत्यधिक भीड़ भाड़ होने से बसों का संचालन बाजार के मध्य से हो पाना संभव नहीं है।इस दौरान बाजार वासियों ने जाम से होने वाली अपनी नाना प्रकार की परेशानिया गिनाई और कहा कि यह बहुत अच्छा निर्णय है,और इसी के लिए ही तो बाईपास का निर्माण भी किया गया है।अपर जिलाधिकारी न्यायिक के निर्णय से बाजार वासियों में खुशी का माहौल है।