मऊ ':
पीस कमेटी की बैठक मे DM ने कहा गाइडलाइन के विपरीत न करें कोई कार्य।
◆ त्योहार में कोई नई परंपरा की शुरुआत न करें : एसपी।।
दो टूक : जनपद मऊ के जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक कल देर शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जुलूस आयोजकों से आगामी पर्वों को सामुदायिक सद्भाव व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के विपरीत कोई कार्य न करें। मूर्ति विसर्जन के रास्ते को ठीक करने को कहा। पीस कमेटी के सदस्य आपसी समन्वय स्थापित कर त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करें। मेला के आयोजनों में इस बात का विशेष ध्यान दें कि बड़े झूलों को बिना परमिशन समिति के सदस्य लगाने से रोके। उन्होंने कहा कि दशहरा दुर्गा पूजा महत्वपूर्ण त्यौहार है सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल सभी पंडालों पर तैनात रहेंगे। इसके अलावा पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग भी की जाएगी। डीजे के संबंध में उन्होंने कहा कि अधिक दुर्घटना की संभावना डीजे के कारण ही होती है, इसलिए
समिति के पदाधिकारी इसका विशेष ध्यान देंगे। सभी पंडाल स्थलों पर जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं समिति के पदाधिकारियों का मोबाइल नंबर अवश्य लिखकर रखें।
पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने कहा कि शारदीय नवरात्र, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन व दशहरा के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने लोगों से बातचीत कर क्षेत्र की समस्याओं तथा प्रतिमा विसर्जन यात्रा के रास्तों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि त्योहार में कोई नई परंपरा की शुरुआत न करें।
भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएं। अफवाहों से बचें। क्षेत्र में कोई भी अराजकता फैलाने व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करें तो पुलिस जानकारी दें। पंडाल के आसपास शराब के सेवन करने वालों व्यक्तियों पर समिति के सदस्य विशेष ध्यान देंगे तथा इसकी सूचना पुलिस को निश्चित रूप से दें।
अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने दुर्गा पूजा समिति एवं रामलीला समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि पिछले वर्ष से बेहतर व्यवस्था पुलिस प्रशासन की रहेगी। उन्होंने कहा कि पंडाल में आने जाने के लिए महिला एवं पुरुष का अलग-अलग रास्ता हो। सभी पंडालों पर सीसीटीवी कैमरा समिति के सदस्य अवश्य लगाएंगे, जिससे सबकी निगरानी होती रहे। डीजे के मामले में उन्होंने कहा कि मानकों के अनुरूप ही डीजे बजाया जाएगा। पंडाल के पास सुरक्षा व्यवस्था की समस्त सामग्री रखें, धार्मिक नारे एवं गाने के अलावा अन्य कोई नारा या गाना न चलाएं।
नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र के अंतर्गत साफ सफाई, पानी आदि की व्यवस्था बेहतर की जाएगी।
सभी थानाध्यक्षों ने बताया कि थाना स्तर पर रामलीला एवं दुर्गा पूजा समितियों के साथ बैठक कर विवाहित मामलों का निस्तारण कर लिया गया है।
इसके अलावा दुर्गा पूजा समिति के सदस्य संजय वर्मा, भारत लाल राही सहित अन्य सदस्यों ने भी अपनी अपनी बातें रखीं।
बैठक के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी दिनेश, नगर मजिस्ट्रेट विजेंद्र कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, सहित रामलीला समिति, दुर्गा पूजा समिति एवं पीस कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।