शुक्रवार, 19 सितंबर 2025

अम्बेडकर नगर :तला तोड़ कर लाखों का सामान चोरी कर ले गए चोर।।||Ambedkar Nagar:Thieves broke into a locker and stole goods worth lakhs.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर :
तला तोड़ कर लाखों का सामान चोरी कर ले गए चोर।।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर जनपद के भीटी तहसील क्षेत्र के भीटी ब्लाक मुख्यालय पर स्थित पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के गोदाम के ठीक बगल स्थित समिति के ऑफिस में बीती रात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है,पीसीएफ़ समिति की सचिव प्रभारी सुनीला देवी ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर प्रभारी निरीक्षक भीटी से न्याय की मांग की है।अपने लिखित प्रार्थना पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि कार्यालय के ऑफिस का ताला जो की शिकडी लगाकर बंद होता था को काटकर दरवाजा खोलकर अंदर ऑफिस में रखा लाखों का सामान चोरों ने चोरी कर लिया है। जिसमें प्रमुख रूप से सोलर पैनल,बैटरी,इन्वर्टर isho मशीन एवं ऑफिस स्टेशनरी फर्नीचर आदि रखे गए थे।उन्होंने इस घटना का जल्द से जल्द खुलासा करते हुए चोरी किए गए सामान के भरपाई की मांग की है। वही इस विषय में प्रभारी निरीक्षक भीटी अमित कुमार पांडे से बात करने पर उन्होंने बताया कि लिखित तहरीर प्राप्त हुई है जांच की जा रही है, संदिग्ध चोरों के संभावित ठिकानों पर पुलिस टीमें बनाकर दविश दी जा रही है।जल्द ही इस घटना का खुलासा किया जाएगा।