शुक्रवार, 19 सितंबर 2025

गौतमबुद्धनगर :यूपीआईटीएस-2025: यूपी की परंपरा और हुनर को मिलेगा वैश्विक मंच:योगी।Gautam Buddha Nagar:UPITS-2025: Uttar Pradesh's traditions and skills will receive a global platform: Yogi.||

शेयर करें:

गौतमबुद्धनगर :

यूपीआईटीएस-2025: यूपी की परंपरा और हुनर को मिलेगा वैश्विक मंच:योगी।

।। वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर।।
सीएम ने की तैयारियों की समीक्षा, दिए दिशा-निर्देश।
दो टूक :: ग्रेटर नोएडा, 19 सितंबर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिया एक्सपो मार्ट सभागार में अधिकारियों के साथ यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS-2025) की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा, व्यवस्थापन और प्रतिभागियों की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।◆सभी जिलों की होगी सक्रिय भागीदारी।
सीएम ने कहा कि आयोजन में प्रत्येक जिले की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। ओडीओपी स्टॉल्स के माध्यम से स्थानीय हस्तकला और उद्योग जगत के उत्पाद वैश्विक खरीदारों तक पहुंचेंगे।
युवाओं और शैक्षणिक संस्थानों पर खास जोर।
सीएम ने निर्देश दिए कि कॉलेज और विश्वविद्यालयों में व्यापक ब्रांडिंग की जाए। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय सहित शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं को आयोजन से जोड़ा जाए, ताकि उन्हें उद्यमिता और रोजगार के अवसर मिलें।
फैशन शो में खादी व ग्रामोद्योग को मिलेगा मंच।
ट्रेड शो में आयोजित फैशन शो में खादी, हैंडीक्राफ्ट और ग्रामोद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि इससे कारीगरों और युवा डिजाइनर्स को नए अवसर मिलेंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
वृद्धजन और विदेशी बायर्स के लिए विशेष व्यवस्था।
मुख्यमंत्री ने वृद्धजनों के लिए शटल सेवा और विदेशी मेहमानों के लिए सुरक्षित व आरामदायक माहौल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की छवि को मजबूत बनाने के लिए हर मेहमान को स्वागतपूर्ण अनुभव दिया जाए।◆आयोजन स्थल का स्थलीय निरीक्षण
सीएम योगी ने शुक्रवार को आयोजन स्थल का स्थलीय निरीक्षण भी किया। पीएम मोदी 25 सितंबर को यूपीआईटीएस-2025 का शुभारंभ करेंगे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ई-कार्ट से पूरे परिसर का दौरा कर अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली।।