ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में AOA चुनावी रंजिश से बवाल, युवक की बेरहमी से पिटाई!!
दो टूक:: ग्रेटर नोएडा। बिसरख थाना क्षेत्र की ट्राइडेंट एंबेसी सोसाइटी में AOA (अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन) चुनाव को लेकर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि चुनावी रंजिश में 4-5 दबंगों ने एक युवक को सोसाइटी की मार्केट में घेरकर बेरहमी से पीटा। युवक को जमीन पर गिरा-गिराकर मारा गया और उस पर कई कुर्सियां तक तोड़ी गईं।
पीड़ित ने घटना की शिकायत कर FIR दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई न होने से नाराजगी जताई है।
वहीं, पुलिस का कहना है कि यह विवाद AOA चुनाव के दौरान दोनों पक्षों के बीच हुआ था। दोनों ही पक्ष सोसाइटी के ही निवासी हैं और दोनों की तहरीर पर थाना बिसरख में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना से सोसाइटी में तनाव का माहौल है और चुनावी रंजिश को लेकर रहवासी दहशत में हैं।।