मऊ:
स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्रंप और मोदी के जोड़े पर जमकर ली चुटकी।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के कर्ताधर्ता स्वामी प्रसाद मौर्या उत्तर प्रदेश की सियासत में अपनी पार्टी बनाकर सियासी संघर्ष कर रहे हैं बसपा छोड़ बाकी पार्टियों पर हमलावर है। शुक्रवार को जनपद म ऊमे जनसम्पर्क के दौरान कहा कि राहुल गांधी के हाइड्रोजन बम पर स्वामी प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और निर्वाचन आयोग की मिली भगत से जो गोरख धंधे का भांडा फूटा है स्वाभाविक रूप से यह चौंकाने वाला आंकड़ा है अभी-अभी जानकारी मिली है कि मुरादाबाद की एक ही घर में 4200 वोट है जिस तरह एक घर में इतने वोट हैं आप सो सकते हैं कि कितने अवैध और होंगे इनका लेखा-जोखा नहीं है ..!
जहां तक की मतदाता सूची से नाम करने वाला अधिकारी भी बाहर आ गया है सत्ता के दबाव में लाखों नाम काटने वाले और जोड़ने वाले एक एक्साइज निर्वाचन आयोग किसी पार्टी विशेष को खुश करने के लिए करती है तो निर्वाचन आयोग शक के घेरे में आ रही है ....!
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पीएम मोदी के तारीफ करने के मामले पर भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने तंज कसा उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति हर हफ्ते तारीफ करता है और खिंचाई करता है। कभी टैक्स पर चार्ज उससे ज्यादा बढ़ा देता है। इस लिए जोड़ी अच्छी मिली है। मोदी जी अपने आप को बड़ा खिलाड़ी मानते थे मोदी जी से भी बड़ा खिलाड़ी उनको मिल गया है।
वही वोट चोरी मामले पर भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने भाजपा और चुनाव आयोग को घेरा उन्होंने कहा कि अब तो एक अधिकारी भी वोट काटने वाला सामने आ गया है। उसने स्वीकार किया कि शासन के निर्देश पर नाम काटा गया।चुनाव आयोग को निष्पक्ष तरीके से काम करना चाहिए।
वहीं अखिलेख यादव के कार्यक्रम में बिजली कटने पर भी स्वामी प्रसाद मौर्य कहा कि जब पूरे उत्तर प्रदेश से बिजली गायब हो जा रही है तो अखिलेश यादव के कार्यक्रम में गायब होने लाजमी है।
वही गाजीपुर में भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी कार्यकर्ता का महिला सिपाही द्वारा थप्पड़ मारने पर भी स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कोई महिला किसी को ऐसे थप्पड़ नहीं मारेगी यह जांच का विषय है। जिस पार्टी का कार्यकर्ता है वह फिलहाल सत्ता में है पुलिस विभाग सत्ता के अधीन होती है। अब पीला गमछा वाले ही जाने की पीले गमछे की क्या हनक है। अगर नानक होती तो इस तरह से पुलिस की महिला सिपाही उनको नहीं पीटती।