अम्बेडकर नगर :
नवागत पुलिस अधीक्षक ने ग्रहण किया पदभार।
"अपराध पर जीरो टॉलरेंस होगी पुलिस":: एसपी।
।।पूनम तिवारी।।
दो टूक : अंबेडकर नगर पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर.शंकर ने औपचारिक रूप से अम्बेडकरनगर जिले का पदभार ग्रहण कर लिया है। जनपदमुख्यालय पहुंचने पर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेंद्र कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर नीतीश कुमार तिवारी ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया और गर्द द्वारा सलामी दी गई। उसके बाद उन्होंने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया।इस अवसर पर उन्होंने जिले के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के साथ परिचयात्मक बैठक की और जनता को सुरक्षा एवं सेवा का भरोसा दिलाने की बात कही।
अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अभिजीत आर. शंकर का ट्रांसफर हाल ही में किया गया था,और उनका चयन जिले की बढ़ती सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर किया गया है।अनुभवी और कर्तव्यनिष्ठ अफसर के रूप में जाने जाने वाले श्री शंकर ने कहा कि अम्बेडकरनगर की जनता को हर हाल में सुरक्षित महसूस कराने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।
नए एसपी की प्राथमिकताएं और दृष्टिकोण::
पदभार ग्रहण के बाद अभिजित आर. शंकर ने अपने संबोधन में कहा, “मेरी प्राथमिकता अपराध नियंत्रण, ट्रैफिक प्रबंधन,और महिला-सुरक्षा को लेकर संवेदनशील पहलुओं पर काम करना है।मैं पूरी टीम के साथ मिलकर अम्बेडकरनगर को अपराध मुक्त और सुरक्षित जिला बनाने के लिए प्रतिबद्ध हूं।” उन्होंने पुलिस विभाग की कार्यशैली में सुधार के साथ-साथ जनता से संवाद बढ़ाने पर भी जोर दिया।
उन्होंने कहा कि न केवल बड़े अपराधों पर नजर रखी जाएगी, बल्कि सड़क सुरक्षा, छोटी-छोटी शिकायतों और ग्रामीण इलाकों में शांति व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।“पुलिस जनता की सेवा के लिए है, हम उनका सहयोग और विश्वास बनाये रखना चाहते हैं,”।