लखनऊ :
उधार दिए 20 लाख मांगने पर धमकी, रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने भाई के व्यापारी मित्र पर धोखाधड़ी कर 20 लाख रुपये हड़प लेने और धमकी देने का आरोप लगा मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर क्षेत्र के वरिगवां, एलडीए कालोनी निवासी वाजिद अली पुत्र स्व अलई के अनुसार गौरी रोड बिजनौर निवासी कारोबारी मुमताज पुत्र सुबराती का हिन्दुस्तान ट्रेडिंग नामक कम्पनी है। आरोप है कि आरोपित व्यापारी मुमताज उसके भाई जमील का मित्र है। उसने सरिया, सीमेंट आदि के कारोबार में ठेकेदारों के पास काफी रुपया उधार होने और यदि सरिया सीमेंट ठेकेदारो को सामान नहीं देने पर उसकी बकाया धनराशि ठेकेदारों द्वारा नहीं दिए जाने की बात कही। जिसपर उन्होंने विश्वास में आकर के आरोपित मुमताज के खाते में फरवरी वर्ष 21 में 20 लाख रुपये उसके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया । वहीं पीड़ित का कहना था कि अब आरोपित व्यापारी मुमताज पैसा देने से मना करने के साथ पुलिस व कोर्ट-कचहरी करने पर जान से मारने की घमकी दे रहा है। जिसके चलते उन्होंने स्थानीय कृष्णा नगर थाना में पुलिस से लिखित नामजद शिकायत की है। वहीं पीड़ित का कहना था कि आरोपित मुमताज ने उनसे सरिया और सीमेंट के कारोबार के लिए रुपये मांगे थे और अब पैसा देने से मना कर रहा है। जिसकी शिकायत उन्होंने पहले भी बिजनौर थाने में पुलिस से की थी। जहां आरोपित बार बार समय लेता रहा अब पैसे वापस करने से इंकार करने के साथ जान से मारने की घमकी दे रहा है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर जांच के उपरांत धोखाधड़ी, अमानत में ख्यानत और धमकी की धारा में गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।