लखनऊ :
सड़क हादसे मे घायल सिनेट्री दुकानदार की इलाज के दौरान मौत,केस दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना आशियाना इलाके में बीते तीन दिन पूर्व एक तेज रफ्तार आटो चालक ने सिनेट्री दुकानदार
को टक्कर मार फरार हो गया। जिसे राहगीरों की मदद से इलाज के लिए नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर आरोपित आटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि सेक्टर के अलीगंज निवासी मुन्नालाल सचान के अनुसार उसका भाई ज्ञानप्रकाश सचान पुत्र मुरली, रूचि खण्ड-2 में प्रियम प्लाजा चौराहे के निकट मोरंग, बालू, सीमेन्ट की दुकान न्यू साधना ट्रेडर्स के नाम से चलाता था। आरोप है कि बीते 15 सितम्बर की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे सडक पर पैदल दुकान के पास से जा रहा था। आरोप है कि उस दौरान एक अज्ञात आटो रिक्शा ने सामने से उसके भाई को जोरदार टक्कर मार दिया और मौके से आटो रिक्शा सहित फरार हो गया।जिसे राहगीरों की मदद से चोटिल अवस्था में नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उन्होंने भाई को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका भाई दो दिन तक बेहोश रहा और 17 सितम्बर की रात्रि लगभग 10 बजे मृत हो गया। जिसके अंतिम संस्कार के बाद उसने स्थानीय आशियाना थाने में पुलिस से लिखित शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल आरोपित आटो चालक की तलाश की जा रही है।