लखनऊ :
नशेधुत अधिवक्ता ने घर में मचाया उत्पात, हवाई फायरिंग कर फैलाया दहशत।
◆पुलिस ने अधिवक्ता को हिरासत में ले मय कारतूस लाइसेंसी असलहा किया जब्त।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना आशियाना थाना क्षेत्र के बंगला बाजार स्थित सेक्टर - जे में गुरुवार रात घर पहुंचे नशेड़ी अधिवक्ता ने पत्नी से हुए विवाद दौरान अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया, जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई । सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने वकील को हिरासत में लेकर पत्नी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अधिकवक्ता का असलहे जब्त कर पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार आशियाना थाना क्षेत्र के बंगला बाजार सेक्टर - जे में अपनी पत्नी स्वाती त्रिवेदी, दो बच्चों व माता-पिता के साथ रहने वाला पेशे से अधिवक्ता अमित कुमार त्रिवेदी नशे का आदी है और आए दिन नशे की हालत में घर आकर गाली गलौज करता है । अधिवक्ता की पत्नी स्वाती की माने तो उसके पति के पास विदेशी लाइसेंसी रिवॉल्वर है । रोज की भांति गुरुवार रात करीब 10 बजे उनका पति अमित त्रिवेदी नशे की हालत में घर पहुंचा और पत्नी स्वाती संग गाली गलौज करने लगा । पत्नी के समझाने व विरोध पर आक्रोशित पति ने लाइसेंसी असलहा निकाल कर पत्नी पर तान दिया । खौफ में आई पत्नी स्वाती अपने दोनों बच्चों व बुजुर्ग सास ससुर को लेकर एक कमरे में कैद कर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया । बौखलाए अधिवक्ता पति ने दरवाजा न खुलने पर अपने असलहे से हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया । तीन फायर करने के बाद दहशत में आए परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय आशियाना पुलिस ने अधिवक्ता के घर से इंग्लैंड मेड लाइसेंसी रिवॉल्वर, 26 जिंदा कारतूस व 3 कारतूस का खोखा, बारह बोर के 10 जिंदा कारतूस व एक एयरगन बरामद कर आरोपी अधिवक्ता को हिरासत में लेकर पत्नी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है ।
प्रभारी निरीक्षक आशियाना के अनुसार पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति के असलहे को जब्त कर लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है ।