स्नातक-शिक्षक निर्वाचन हेतु मतदेय स्थलों पर हुई समीक्षा बैठक!!
देव गुर्जर!!
दो टूक :: गौतम बुद्ध नगर, 19 सितंबर 2025
कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन के तहत मतदेय स्थलों के निर्धारण संबंधी बैठक आयोजित हुई।
बैठक में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अनुमोदित एवं प्रस्तावित मतदान केंद्रों की जानकारी साझा करते हुए राजनीतिक दलों के सुझावों पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम जेवर अभय सिंह, एसडीएम सदर आशुतोष गुप्ता, एसडीएम दादरी अनुज नेहरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।