शुक्रवार, 19 सितंबर 2025

नवरात्रि से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग एक्शन में, 09 नमूने लिए गए!!

शेयर करें:


नवरात्रि से पहले खाद्य सुरक्षा विभाग एक्शन में, 09 नमूने लिए गए!!

 वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक:: गौतम बुद्ध नगर, 19 सितंबर 2025।
जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने नवरात्रि और दशहरे के मद्देनज़र खाद्य पदार्थों की जांच अभियान तेज कर दिया है।


आज खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की विभिन्न टीमों ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट व नोएडा सेक्टर-77 और सेक्टर-34 स्थित प्रतिष्ठानों से कुट्टू आटा, सिंघाड़ा आटा, साबूदाना, व्रत की नमकीन, रामदाना लड्डू और समा के चावल सहित कुल 09 नमूने जांच हेतु संग्रहित किए।


सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि जनपदवासियों को मानक अनुसार शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराए जा सकें।।