शुक्रवार, 19 सितंबर 2025

ग्रेटर नोएडा जेवर में 20 सितम्बर को होगा कृषि निवेश मेला!!

शेयर करें:


ग्रेटर नोएडा जेवर में 20 सितम्बर को होगा कृषि निवेश मेला!!

 !!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!

दो टूक :: गौतमबुद्धनगर, 19 सितम्बर 2025

किसानों को आधुनिक खेती की जानकारी और नई तकनीक से जोड़ने के उद्देश्य से 20 सितम्बर को विकासखंड परिसर, जेवर में विकास खंड स्तरीय कृषि निवेश मेले का आयोजन किया जाएगा।


उप कृषि निदेशक गौतमबुद्धनगर राजीव कुमार ने बताया कि यह मेला कृषि सूचना तंत्र सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम वर्ष 2025-26 के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। मेले में किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों, उन्नत किस्मों के बीज, आधुनिक कृषि उपकरणों तथा वैज्ञानिक पद्धतियों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।


इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य किसानों को जागरूक कर फसल उत्पादन में वृद्धि करना और उन्हें सरकारी योजनाओं व नवाचारों से सीधे तौर पर लाभान्वित करना है। मेले में विभागीय विशेषज्ञों द्वारा किसानों के सवालों के जवाब भी दिए जाएंगे।।