विद्यालयों में छात्रों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य!!
!!वरिष्ठ संवाददाता देव गुर्जर!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर, 19 सितंबर 2025
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार ने जनपद के सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट (MBU) अवश्य कराएं।
उन्होंने बताया कि UIDAI के निर्देशानुसार 05 से 07 वर्ष तथा 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के जिन छात्रों का आधार अपडेट लंबित है, उनके अभिभावक निकटतम आधार सेवा केंद्र पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी करें।
आधार अपडेट से छात्रों को स्कूल में दाखिले, प्रवेश परीक्षा, अपार आईडी, छात्रवृत्ति एवं सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में कोई बाधा नहीं आएगी। साथ ही DBT और अन्य छात्र संबंधी सेवाओं तक पहुंच भी सुगम होगी।
निकटतम आधार केंद्र की जानकारी अभिभावक https://bhuvan&app3-nrsc-gov-in/aadhaar/ वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।