सोमवार, 29 सितंबर 2025

मऊ : सांप के जोड़ मे से एक को रिटायर टीचर ने मारा दूसरे ने लिया किट हुई मौत।||Mau: A retired teacher killed one of a pair of snakes, and the other took a kit, resulting in its death.||

शेयर करें:
मऊ  : 
सांप के जोड़ मे से एक को रिटायर टीचर ने मारा दूसरे ने लिया किट हुई मौत।
दो टूक : मऊ जनपद के घोसी खण्ड विकास के हाजीपुर गांव निवासी निशांत पाण्डेय उर्फ़ गुड्डू पंडित के पिता रामानन्द पाण्डेय उम्र 75 वर्ष का एक विषधर के काटने से मौत हो गयी । मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया हैं।
विस्तार : 
जानकारी के अनुसार रामानंद पाण्डेय कल्याणपुर स्थित सत्यराम जनता जूनियर हाई स्कूल में सहायक अध्यापक के पद से सेवा निवृत होने के पश्चात भुजौटी स्थित अपने नव निर्मित मकान में पत्नी के साथ रह रहे थे। अपने नियमित दिनचर्या के अनुसार रविवार की सुबह लगभग 4:30 बजे शैर करने के लिए घर से निकल ही रहे थे उनके घर की दहलीज पर दो सांपों का जोड़ा दिखाई दिया जिसमें से एक सांप को उन्होंने मार दिया और जब तक वे सम्भल पाते दूसरे सांप ने गूंसे मे उनके पैर की ऊँगली में जोर से काट लिया इसके बाद रामानंद पाण्डेय ने उसे भी मार कर घर के अंदर सो रही अपनी पत्नी को सूचना दी।पत्नी नें फोन से हाजीपुर गांव में रह रहें अपने पुत्र गुड्डू को सूचना दिया सूचना पा कर गुड्डू व घर वाले इनको लेकर नगर के फातिमा अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई। गुड्डू पंडित कोपागंज नगर के कई दुर्गा पंडालों में आचार्य के रूप पूजन का कार्य कराते हैं। अचानक इस दुर्घटना से दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतक आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।