लखनऊ :
डा० प्रमोद के नेतृत्व में 3D डिजिटल मेमोग्राफी स्तन कैंसर की जांच शुरु।
दो टूक : कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान, लखनऊ में महिलाओं के स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। संस्थान के निदेशक प्रो. एम.एल.बी.भट्ट जी ने रेडियोडायग्नोसिस विभाग में स्थापित अत्याधुनिक 3D डिजिटल मेमोग्राफी यूनिट Hologic Selenia Dimensions का उद्घाटन किया।
विस्तार :
कल्याण सिंह अति विशिष्ट कैंसर संस्थान के निदेशक प्रो.भट्ट जी ने कहा कि, “स्तन कैंसर भारत में महिलाओं में सबसे सामान्य कैंसर है। यह नई मशीन स्तन कैंसर के शुरुआती चरण का पता लगाने में सक्षम है और महिलाओं के स्वास्थ्य संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान देगी।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि इस तकनीक से प्रदेश में महिलाओं के लिए स्तन कैंसर निदान और उपचार की प्रक्रिया और अधिक प्रभावी होगी।
◆विभागाध्यक्ष, डॉ. प्रमोद गुप्ता ने बताया, कि करीब ₹5.15 करोड़ की लागत से स्थापित यह यूनिट डिजिटल ब्रेस्ट टोमोसेंसिस (3D तकनीक) पर आधारित है यह केवल मशीन का उद्घाटन नहीं है, बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य और समाज में कैंसर की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।” इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा. विज्येद्र, चिकित्सा अधीक्षक, डा. वरुण विजय, रजिस्ट्रार, डा. आयुष लोहिया, विभागाध्यक्ष,डा. प्रमोद गुप्ता, रेज़िडेंट्स, टेकनीशियन और पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।
◆ संस्थान के निदेशक ने अत्याधुनिक 3D डिजिटल मेमोग्राफी यूनिट का उद्घाटन किया।