गौतमबुद्धनगर में मिशन शक्ति 5.0 के तहत ग्राम थोरा में कन्या पूजन, दिया गया सशक्तिकरण का संदेश!!
दो टूक :: गौतमबुद्धनगर, 29 सितंबर 2025
जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर के कुशल निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर के नेतृत्व में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में विकासखंड जेवर के ग्राम थोरा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में बालिकाओं का पूजन कर समाज को यह संदेश दिया गया कि बालिकाएँ सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण की प्रतीक हैं और उन्हें हर क्षेत्र में समान अवसर मिलना चाहिए।
वन स्टॉप सेंटर जेवर की सेंटर मैनेजर रिंकी रानी ने बताया कि कन्या पूजन से समाज में यह जागरूकता फैलती है कि बेटियाँ किसी भी दृष्टि से पीछे नहीं हैं और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएँ संचालित की जा रही हैं।
महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है। उत्तर प्रदेश सरकार का यह विशेष कार्यक्रम 22 सितंबर से 30 दिनों तक पूरे प्रदेश में संचालित हो रहा है, जिसके अंतर्गत नुक्कड़ नाटक, कार्यशालाएँ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं गोष्ठियाँ आयोजित की जा रही हैं।
यह आयोजन न केवल महिलाओं के अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी का माध्यम बना, बल्कि बालिकाओं को आत्मविश्वास और सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरित करने वाला साबित हुआ।