सोमवार, 29 सितंबर 2025

मऊ :शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाला गिरफ्तार।||Mau:A man who sexually exploited a woman under the pretense of marriage was arrested.||

शेयर करें:
मऊ :
शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाला गिरफ्तार।
।।देवेन्द्र कुशवाहा।।
दो टूक : मऊ जनपद के थाना दोहरी घाट मे दर्ज मामले मे फरार चल रहे युवक पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना आरेस्ट  कर लिया। गिरफ्तार युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप है।
गिरफ्तार के अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
विस्तार :
मिशन शक्ति” अभियान फेज-05 के अर्न्तगत नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं,बालिकाओं के साथ किये गये अपराध के विरुद्ध शून्य सहनशीलता(Zero Tolerance) की नीति के तहत जनपद पुलिस द्वारा शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक मऊ  इलामारन जी के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान एंव मिशन शक्ति 5.0 के अर्न्तगत महिला अपराध में शून्य सहनशीलता के क्रम मे तथा अपर पुलिस अधीक्षक  अनूप कुमार के कुशल पर्वेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी घोसी  जितेन्द्र सिह के नेतृत्व में  29 सितम्बर को दोहरीघाट पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र/ चेकिग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर कोरौली बाजार के पास से मु0अ0स0 140/25 धारा 69, 79, 296, 352, 351(2) बीएनएस में वाछित अभियुक्त  नितिन कुमार पुत्र राम अवध निवासी करुवीरपुर बेला कसैला थाना दोहरीघाट जनपद मऊ गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया ।
अभियोग का विवरण-
    मु0अ0सं0 90/25 धारा 69/351(2) बीएनएस थाना दोहरीघाट जनपद मऊ